scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने पीएम के निजी आवास में लगाई आग, देखें वीडियो

श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने पीएम के निजी आवास में लगाई आग, देखें वीडियो

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भाग गए. रक्षा सूत्रों की ओर से राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने का दावा किया गया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला किया है. श्रीलंका के गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पीएम के निजी आवास में आग लगादी है. देखें ये वीडियो.

Sri Lanka Crisis: The defense sources have claimed the escape of President Rajapaksa. At the same time, the protesters have also attacked the house of MP Rajita Senaratne. Angry protesters from Sri Lanka set fire to PM's private residence. Watch this video.

Advertisement
Advertisement