लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. उनकी याद में लोकसभा में एक मिनट का मौन रखा गया और फिर शाम पांच बजे तक के लिए लोकसभा को स्थगित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राजयसभा की पूर्व माननीय सांसद और भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में सूचित कर रहा हूं. देश और दुनियाभर में सुरों की मल्लिका के रूप में प्रसिद्ध लता जी देवासन 6 फरवरी को हुआ. इस वीडियो में देखें लता मंगेशकर के निधन के बाद लोकसभा में और क्या बोले अध्यक्ष ओम बिरला.
Lok Sabha Speaker Om Birla paid tribute to Lata Mangeshkar. A minute's silence was observed in the Lok Sabha in her memory and then the Lok Sabha adjourned till 5 pm. Watch video to know more.