BJP नेता स्मृति ईरानी ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि आक्रामक होना तब स्वाभाविक है जब किसी की मान्यताओं को चुनौती दी जाए. देश के राष्ट्रपति के बचाव में और 'भारत तेरे टुकड़े' जैसे नारों के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया गया. ईरानी ने कहा कि देश को गाली देने पर चुपचाप तमाशा नहीं देखा जाएगा. सीख ही ईरानी ने एनसीईआरटी की किताबों में अकबर को क्रूर शासक बताने पर हो रहे विवाद पर भी बात की.