'खोटा सिक्का भी कभी कभी काम आ जाता है', आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी. कुछ ऐसा ही हुआ एक नीलामी (Auction) में जहां एक सिक्का (Coin) कुछ गलतियों की वजह से सैकड़ों पाउंड में बिका. 50 पेंस (लगभग 51 रुपये) के एक सिक्के की ऑनलाइन नीलामी में डिमांड इतनी बढ़ी कि वो 37,050 रुपये में बिका. दावा किया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस Coin में एक कमी थी जिसके चलते इसकी Demand काफी बढ़ गई. दखिए इस Report में आपको बताते हैं कि कैसे एक गलती ने बढ़ाई एक खोटे सिक्के की कीमत.