सिंघु बॉर्डर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां स्थानिय लोगों और किसानों के बीच तनातनी बढ़ती नजर आ रही है. करीब 40 गांवों की भीड़ सिंघु बॉर्डर पर पहुंच चुकी है और किसानों के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को भी स्थानीय लोगों ने सिंघु बॉर्डर पर धरने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इन लोगों कहा था कि लाल किले पर तिरंगे का जो अपमान हुआ है वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हालांकि कल पुलिस ने इनको वहां से खदेड़ दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A group of people claiming to be locals entered the Singhu border protest site in Delhi on Friday afternoon. Counter-protesters raised slogans against farmers and asked them to vacate the site immediately.