श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट करवा रही है. फॉर्म पर दस्तखत के बाद आफताब का नार्को टेस्ट शुरू हुआ. आफताब को पहले फॉर्म को अच्छी तरह पढ़कर समझ लेने का मौका दिया गया. नार्को के दौरान उससे श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े सवाल कैसे पूछे जायेंगे, मेडिकल एक्सपोर्ट ने डेमो देकर समझाया.
In the Shraddha murder case, Delhi Police is conducting a narco test of accused Aftab today. Medical Export explained by giving a demo of how he would be asked questions related to the Shraddha murder case during the Narco test.