22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पर्यटन प्रभावित हुआ है. जून महीने में लद्दाख आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखी गई, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग चिंतित हैं. एक पर्यटक ने कहा, 'डेफिनिट्ली मैं यही उनको मैसेज देना चाहूंगी की प्लीज़ डू कम मतलब सेफ्टी तो यहां पे है ही, आर्मी है, पुलिस है, सब कुछ है तो मुझे लगता है कि आना चाहिए'.