scorecardresearch
 
Advertisement

Sawan Shivratri 2022: काशी से कन्याकुमारी तक शिवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ा सैलाब, देखें

Sawan Shivratri 2022: काशी से कन्याकुमारी तक शिवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ा सैलाब, देखें

आज सावन की शिवरात्रि है. केदारनाथ से काशी और कन्याकुमारी तक शिवमंदिरों में बम बम भोले की जय-जयकार हो रही है. रात 12 बजे से ही मंदिरों के बाहर कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना के साथ ही कांवड़ियों की मेहनत भी सफल हो गई है. देशभर में बेहद श्रद्धा और उल्लास के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन शिवरात्रि पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने विघ्न डालने की कोशिश की. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर और संभल से ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जहां प्रशासन को बड़ी सख्ती दिखानी पड़ी है. देखें ये खास शो.

A large number of devotees flooded the temples to celebrate Shivratri on Tuesday. Considered to be the most auspicious day of the holy month of Sawan, people offered prayers to Lord Shiva and performed 'Jalabhishek' ie offer holy water to Shivalingam.

Advertisement
Advertisement