scorecardresearch
 

Shravan Shivratri Wishes: 'हर-हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले सुख-समृद्धि-धन', सावन शिवरात्रि पर भेजें ये शुभकामना संदेश

Sawan Shivratri 2022 Wishes, Status, Quotes in Hindi: सावन शिवरात्रि पर महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन शिव की पूजा अर्चना करते हैं. सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को Whatsapp, Facebook और messager के जरिए महादेव की भक्ति से लीन खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Sawan Shivratri 2022 Wishes, Status, Quotes
Sawan Shivratri 2022 Wishes, Status, Quotes

Happy Sawan Shivratri Wishes 2022: सावन महीने में शिवरात्रि का विशेष महत्व है. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने वाले भक्तजन सावन की शिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल सावन शिवरात्रि आज, 26 जुलाई को मनाई जा रही है. सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए खास पूजा-अर्चना की जाती है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को भक्तिमय मैसेज के जरिए सावन की शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


> मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे 
तू अपना काम किए जा .
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

> फिक्र क्या करूं में चार दिन की जिंदगानी है
जब तक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है.
Happy Sawan Shivratri 2022

> अमीरों की बस्ती से हम बहुत दूर रहते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं  उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते हैं.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

> भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

> शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

Advertisement

> हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन.
Sawan Shivratri wishes 2022!

> हाथ में है डमरू जिनके 
और साथ में है काला नाग 
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ.
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

> भूखे को अन्न देते
देते प्यासे को पानी 
ऐसे है मेरे भोले बाबा औघढ़दानी.
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

Advertisement
Advertisement