बांग्लादेश में महान फिल्मकार सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को जमींदोज कर दिया गया है. ढाका में स्थित यह घर बाबुर बाड़ी या जमींदार बाड़ी के नाम से जाना जाता था, जिसे सत्यजीत रे के दादा ने बनवाया था. भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार से इस ऐतिहासिक धरोहर के जीर्णोद्धार की गुजारिश की थी.