उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच अनबन जग जाहिर है. चाचा और भतीजे के बीच की तल्खियां कम नहीं हुई हैं, जो अक्सर सार्वजनिक मंचों पर भी दिख जाती हैं. एक पारिवारिक कार्यक्रम में दोनों नेता एक बार फिर आमने-सामने पड़ गए. अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव के साथ इस कार्यक्रम में शरीक हुए, वहीं शिवपाल पहले से मौजूद थे. उन्होंने जैसे ही शिवपाल यादव को देखा, उनकी और बढ़कर पैर छुए और आशीर्वाद लिया. हांलांकि दोनों नेताओं के बीच बातचीत नहीं हुई. देखें वीडियो.