पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में दागी गईं मिसाइलें व रॉकेट भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 द्वारा हवा में ही नष्ट कर दिए गए, जबकि जम्मू में रिहायशी इलाकों को एक एयरस्ट्रिप के पास निशाना बनाया गया. एक वक्ता के अनुसार, "भारत अपनी सुरक्षा कर रहा है. भारत अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है, लेकिन इस क्षेत्र में जिस तरह की ये हरकत पाकिस्तान की तरफ से की गयी है. देखें...