यूक्रेन में जंग का आज 87वां दिन है. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी ने रूस के हवाई हमले का नया वीडियो जारी किया है. ये वीडियो खारकीव के लोजोवा स्थित कल्चरल सेंटर बिल्डिंग पर हमले का है. अमेरिका के शिकागो शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. एक फास्ट फूड रेस्तरां के बाहर किसी बात को लेकर कुछ लोगों की कहासुनी हुई थी और देखते फायरिंग शुरू हो गई. गोलीबारी की घटना में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि दस लोग जख्मी हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक टनल निर्माण का काम चल रहा था. सिर्फ 3 से 4 मीटर की खुदाई की गई थी तभी गुरुवार रात करीब सवा दस बजे भूस्खलन हुआ जिसमें वहां काम करने वाले मजदूर फंस गए. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें खास अंदाज में सिर्फ 30-60-90 सेकंड में.
Today is the 87th day of the Russia-Ukraine war. Russia attacked the Cultural Center building located in Lazova, Kharkiv. A firing incident has taken place in Chicago, America. At least two people are reported dead. Watch the big news in just 30, 60, and 90 seconds.