राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने देश में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण के मामले में नीतियों की स्पष्टता न होने पर सवाल उठाए हैं. शुक्रवार को नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय पर आयोजित विजयादशमी समारोह को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने यह बात कही. मोहन भागवत ने कहा, 'कोरोना महामारी आने के बाद लगभग हर बच्चे के पास एक मोबाइल फोन है और वे इस पर क्या देखते हैं, इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है.' उन्होंने कहा कि ओटीटी पर जो कुछ आता है, उस पर भी कोई कंट्रोल नहीं है. देखें
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Friday criticised the use of Bitcoins and the lack of content regulation on OTT (Over-the-Top) platforms, dragging to the fore again the contentious issue surrounding the multi-million dollar streaming business in India.