scorecardresearch
 
Advertisement

Arun Kumar नियुक्त हुए समन्वयक, RSS और BJP के बीच सेतु का निभाएंगे रोल

Arun Kumar नियुक्त हुए समन्वयक, RSS और BJP के बीच सेतु का निभाएंगे रोल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार को बीजेपी समेत राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ का समन्वयक नियुक्त किया है. संघ ने यह बदलाव देश के 7 राज्यों में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिया है, जहां बीजेपी सत्ता में है. उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में जहां पार्टी की साख दांव पर है. गोपाल कृष्ण साल 2015 से समन्वय काम संभाल रहे थे, लेकिन अब अरुण कुमार के यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. अरुण कुमार दिल्ली से हैं और पहले अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख का पद संभाल चुके हैं. अरुण कुमार हरियाणा के प्रांत प्रचारक का पद भी संभाला और जम्मू-कश्मीर में काफी लंबा समय बिताया है. अनुच्छेद 370 को लेकर जागरूकता पैदा करने के अभियान को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अरुण कुमार ने निभाई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) on Sunday introduced a key organisational change by making its joint general secretary Arun Kumar the interface for political issues and also a coordinator with the BJP. He replaced another joint general secretary Krishana Gopal who held the charge since 2015.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement