scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Exams को लेकर छात्रों की श‍िकायत का क्या है समाधान, देखें रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव के जवाब

RRB NTPC Exams को लेकर छात्रों की श‍िकायत का क्या है समाधान, देखें रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव के जवाब

RRB NTPC Exams: रेलवे की भर्ती प्रक्र‍िया को लेकर देश भर के कई राज्यों में छात्र आंदोलित हैं. कई जगहों से ह‍िंसा की भी खबरें सामने आईं हैं. इसके बाद बुधवार को रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव ने आंदोल‍ित छात्रों से भावुकता भरी अपील भी की. इस सब पर आजतक ने बात की रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव से. ज‍िसमें उन्होंने कहा क‍ि पर‍ीक्षा वैसे ही ली गईं जैसा क‍ि नोट‍िफाई क‍िया गया था. आगे उन्होंने कहा क‍ि जैसा कैंड‍िडेट्स की श‍िकायत है क‍ि एग्जाम के पहले स्टेज से दूसरे स्टेज में 20 गुना स‍िलेक्शन क‍िए गए, उनमें जो एक से ज्यादा कैटेगरी में ग‍िने गए, उन्हें केवल एक ग‍िना जाए, इस पर हमने अनुभवी अफसरों की कमेटी बनाई है. और क्या कहा रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव ने, जानने के ल‍िए देख‍िए ये एक्सक्लूस‍िव बातचीत.

As the protest against the Railway Recruitment Board's two-tier exam for Non-Technical Popular Categories (NTPC) took a violent turn on Tuesday, Railway Minister Ashwini assured to resolve concerns of students. The Union minister also urged the aspirants to not indulge in violence.

Advertisement
Advertisement