रोहित वेमुला केस की पुलिस फिर से जांच कराएगी। रोहित की मां ने क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद DGP ने फिर से जांच का फैसला किया है. क्लोजर रिपोर्ट में बताया गया था कि रोहित वेमुला दलित नहीं था और असली जाति सामने आने के डर से उसने खुदकुशी की थी. सभी आरोपियों को क्लीन चिट मिल चुकी है. देखें ये वीडियो.