नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बारिश के बीच गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. जवानों ने कदमताल करते हुए मार्च किया और पहली बार परेड में नए हथियार और रेजिमेंट शामिल हुए जो भविष्य के युद्ध की तैयारी दिखाते हैं. यह परेड भारत की सैन्य ताकत और युद्ध की तैयारियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण थी. चाहे छोटा युद्ध हो या यूक्रेन जैसा लंबा संघर्ष, भारत हर स्थिति के लिए तैयार है. श्वेता सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बारिश के बीच फुल ड्रेस रिहर्सल के दृश्य देखिए.