हर वर्ष की तरह इस बार भी ओडिशा के पुरी में जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ की विश्व विख्यात रथयात्रा निकाली गयी लेकिन कड़ी शर्तो के साथ. कोरोना महामारी की पाबंदियों के बीच कोलकाता में वाहन में भगवान जगन्नाथ (Bhagwan jagnnath) , बलदेव (Baldev) और सुभद्रा देवी (Subhadra) की रथ यात्रा निकाली गई. सोमवार को श्री जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी को वाहन पर सवार कर यात्रा निकाली गई. इसके अलावा अगर देखें तो देश के विभिन्न शहरों में स्थित विख्यात मंदिरों में रथयात्रा की वर्षों पुरानी परंपरा टूट गयी. जगन्नाथ सुभद्रा और बलराम गाड़ी से मौसी के घर गए. आजतक संवाददाता अनुपम मिश्रा की देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.