Space के क्षेत्र में India लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रहा है. पहले जो Cryogenic Engine विदेशों से आता था. अब India में ही उसका निर्माण भी शुरू हो गया है. रांची स्थित Macon Comoany ने semi Cryogenic engine testing facility तैयार की है. देशी इंजन टेस्टिंग फैसिलिटी से Space में Rocket द्वारा सामान ले जाने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी.