अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. वो मंगल बेला अब आई जब पीएम ने अयोध्या में रामलला के आंखों से पट्टी हटाई और रामलला ने सबसे पहले अपने आप को शीशे में देखा. अयोध्या में रामलला विराजे गए. प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम लोगों के लिए मंदिर के कपाट खुल गए हैं. आज पहले दिन भारी भीड़ देखने को मिली. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने आजतक के साथ बातचीत में सुनाई रामधुन और भजन. देखें ये वीडियो.
Everybody is engrossed in the devotional fervour of Lord Ram after the inauguration of the temple. There is huge crowd of devotees in the temple. Bhajan Singer Anup Jalota exclusively spoke to Aajtak and sang Ram Bhajan. Watch this video.