scorecardresearch
 
Advertisement

बिना मुकदमे की तारीख पर जाना है ये बार-बार सरकार का बुलाना: Rakesh Tikait

बिना मुकदमे की तारीख पर जाना है ये बार-बार सरकार का बुलाना: Rakesh Tikait

भारतीय क‍िसान यून‍ियन के नेता राकेश ट‍िकैत का कहना है क‍ि वार्ता के ल‍िए क‍िसानों को बार-बार सरकार का बुलाना एक तरह से बिना मुकदमे की तारीख पर जाना है. उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार कृषि कानून को जल्द वापस लेगी. इसके अलावा बातचीत में उन्होंने 21 फरवरी से पहले समस्या का हल निकल कर सामने आने की भी संभावना जताई है. देखिए आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की यह र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement