scorecardresearch
 
Advertisement

सभापति के दिल में भी 'अभिनय' बसता है! राज्यसभा में RRR को बधाई देते हुए क्या बोले जगदीप धनखड़

सभापति के दिल में भी 'अभिनय' बसता है! राज्यसभा में RRR को बधाई देते हुए क्या बोले जगदीप धनखड़

आज राज्यसभा में ऑस्कर अवार्ड की चर्चा हुई और सदस्यों की तरफ से ऑस्कर विजेताओं को बधाई दी गई. बधाई देते हुए राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि अगर वो वकील नहीं होते तो एक्टिंग जरूर करते. इस दौरान खरगे ने कहा कि वो दक्षिण के हैं और इस कामयाबी पर उन्हे गर्व है. जया बच्चन ने कलाकारों के लिए उत्तर दक्षिण का मुद्दा नहीं होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement