मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक शिक्षक ने एक अनूठी पहल की है. शिक्षक में प्राइमरी कक्षा के पूरे सिलेबस को घरों की दीवार पर लिख दिया ताकि बच्चे आते-जाते हर समय उसे देखें और याद कर सकें. शिक्षक के इस अनोखी पहल की चारों तरफ बहुत तारीफ हो रही है. उधर राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर आई है, उनकी हालात में अब सुधार हो रहा है. देखें पॉपुलर न्यूज.