चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भारत का रुख काफी कडा रहा है. गलवान घाटी में हुई झडप के बाद दोनों देशों कई बार बातचीत की टेबल पर आ चुके हैं. इसपर जब वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के कंसल्टिंग एडिटर प्रभु चावला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की खास बातचीत. इस दौरान क्या बोले राजनाथ, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.