बर्ड फ्लू का खौफ राजस्थान में भी जबरदस्त तौर पर दिख रहा है. राज्य के 16 जिलों में संक्रमण के आंकड़े सामने आने के बाद सरकार एहतियात के कदम उठा रही है. राजस्थान में अब तक 2600 कौवों की, 190 मोर, करीब 200 कबूतर और अन्य 400 पक्षियों की भी मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी है. जयपुर में दुर्लभ पक्षी ब्लैक स्टार्क की मौत की वजह बर्ड फ्लू से होते ही चिड़िया घर को फौरन बंद कर दिया गया। अब वहां सेनेटाइज कर हालात पर नजर रखी जा रही है. राजस्थान में पक्षियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा. अभी भी भोपाल लेबोरेट्री में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है.