राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक तीनों आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. इसी बात को लेकर राजा का परिवार नाराज लग रहा है. एक तरफ परिवार ने एक ऑडियो लीक पर सवाल उठाए हैं, दूसरी तरफ सोनम के भाई गोविंद पर निशाना साधा है. आखिर कैसे उलझा ये मामला? क्या है परिवार की मांग? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.