कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ लद्दाख की अलग-अलग जगहों पर युवाओं से भी बातचीत करेंगे. इस दौरान राहुल एक अलग अंदाज में भी नजर आए.
Rahul Gandhi on Saturday rode a bike to Ladakh's Pangong Lake. Sharing some of his images on Instagram, Rahul Gandhi captioned it 'one of the most beautiful places in the world.'