शौर्य का परिचय देते हुए, बेहद ही पराक्रमी अंदाज में पीएम मोदी ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया. वो हरक्यूलिस विमान से सुल्तानपुर के पास सड़क पर बनी हवाई पट्टी पर उतरे. लोकार्पण कार्यक्रम में चुनावी रंग घोला और फिर उस एयरशो का दीदार किया जिसमें शौर्य और तरक्की का अद्भुत संगम था, देश के लड़ाकू विमान जब एक्सप्रेस वे के आकाश पर गरजे तो देखने वाले दंग रह गए. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के आकाश में सुखोई 30 विमानों ने बिखेर दी है तिरंगे की रंगत, एहसास कराया है भारत की शक्ति का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंबर पर लड़ाकू विमान जगुआर गरज रहा है. कहने के लिए तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दिल्ली से पूर्वांचल की दूरी को कम करने वाला एक शानदार एक्सप्रेस वे बना है. मगर इसी एक्सप्रेस वे पर हिंदुस्तान की ताकत माने जाने वाले लड़ाकू विमानों का करतब अद्भुत है, अतुलनीय है. देखिए ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh today. PM Modi landed on the Purvanchal Expressway in the Indian Air Force’s C-130J Super Hercules transport aircraft. On this occasion around 30 fighter jets showcased tremendous performances including touch-and-go operation and spectacular landing. Watch this video.