लंबी खींचतान के बाद पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. सोमवार सुबह चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने दलित चेहरे पर दांव खेलकर एक साथ कई सारे निशाने लगाने की कोशिश की है. जिस तरह से तमाम नेताओं के किनारे कर कांग्रेस ने चन्नी पर दांव खेला, वह सबको चौंका गया. शाम होते होते एक और चौंकाने वाली खबर आई. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को निधन हो गया. नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला. उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. देखिए 7 मिनट में पूरे प्राइम टाइम का डोज.