भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी है. 2017 में 17 जुलाई को चुनाव हुआ था. लोक(सभा, राज्य सभा और विधान सभा के सदस्य मिलकर राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. 776 सांसद ( मनोनीत को छोड़कर ) और विधानसभा के 4120 विधायकों से निर्वाचन मंडल बनता है. इस बीच चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों में हलचल तेज हो चुकी है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक, सभी सियासी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी चाहती है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतरें. राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए देखें हमारा खास कार्यक्रम 'आज का एजेंडा'.