देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी और हरिद्वार में भव्य जश्न मनाया गया, जिसमें लाखों दीयों से घाटों को रोशन किया गया. रिपोर्ट में भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर राक्षस के वध की कहानी को लेज़र शो के ज़रिए दिखाने का ज़िक्र है. रिपोर्टर के अनुसार, 'एक दिवाली अयोध्या में तब मनाई गई श्री रामचंद्रन लंका विजय के बाद लौटे तो दूसरी दिवाली यहाँ तब मनाई गई, जब त्रिपुरासुर का वध भोलेनाथ ने की.'