लव जेहाद को अब कानून के जरिये काबू करने की तैयारी है. बीजेपी शासित कई राज्यों में लव जेहाद पर नए कानून का होमवर्क पूरा हो चुका है. कुछ राज्यों में मसौदा तैयार है तो कुछ में नए कानन का ड्रॉफ्ट तैयार किया जा रहा है. बहुत लोगों के मन में सवाल है कि क्या लव जेहाद के खिलाफ राज्य सरकारें ऐसा कानून बना सकते हैं? अगर एंटी लव जेहाद लॉ बनता है तो जुर्माने और सजा के प्रावधान क्या होंगे? देखिए आज तक पर पूरी पड़ताल, नवज्योत रंधावा के साथ.