प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौर में भारत की पुरातन विरासत को सहेजने और उनके पुनर्निर्माण का काम बहुत तेजी से हुआ है. नरेंद्र मोदी शायद पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने धार्मिक आस्थाओं के केंद्र के पुनर्निर्माण के जरिए विकास और रोजगार के महत्व को समझा है. इस बीच उन्होंने महाकाल लोक से सियासी संदेश भी दिया, समझें मायनें.
The Mahakal Lok corridor, measuring more than 900 metres in length, is expected to boost Madhya Pradeshs tourism. PM Modi inaugurates the Mahakal Lok corridor at Mahakaleshwar temple. Watch this video to know what he has said in his address.