दिल्ली के वजीरपुर इलाके में पुलिस ने पुरानी करेंसी की बड़ी खेप बरामद की है. छापेमारी के दौरान करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपये के पुराने 500 और 1000 के बंद नोट मिले हैं जो 2016 में बंद किए गए थे. यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि बंद हो चुके नोट आज भी बाजार में पाए जा रहे हैं. इस गिरफ्तारी से साफ है कि पुरानी करेंसी का अवैध कारोबार अभी भी जारी है और पुलिस द्वारा लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई की जा रही है.