मध्य प्रदेश में 16 और राजस्थान में 3 बच्चों की कफ सिरप पीने से मौत के दावे के बाद सरकारें हरकत में आई हैं. तमिलनाडु सरकार की जांच रिपोर्ट में कंपनी में 350 से ज्यादा खामियां पाई गईं, और कफ सिरप गंदगी से बनाया जा रहा था.