scorecardresearch
 
Advertisement

आमने-सामने पहली बार मिलेंगे Modi-Biden, जानें PM Narendra Modi के US दौरे की 6 खास बातें

आमने-सामने पहली बार मिलेंगे Modi-Biden, जानें PM Narendra Modi के US दौरे की 6 खास बातें

तीन दिन के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी जब अमेरिका पहुंचे तो वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज एयरपोर्ट पर रिमझिम बारिश ने उनका स्वागत किया. छतरी लगाए पीएम मोदी विमान से उतरे, एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में अमेरिकी अधिकारियों के साथ अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू, डिफेंस अटैची ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, एयर कमोडोर अंजन भद्रा और नेवल अटैची कमोडोर निर्भया बापना मौजूद थे. QUAD शिखर सम्मेलन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक को देखते हुए पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा रणनीति तौर पर काफी मायने रखता है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी इस दौरे में उनके साथ हैं. पीएम मोदी के तीन दिन का दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है. देखें पीएम मोदी के दौरे की 6 खास बातें.

Prime Minister Narendra Modi is on a three-day visit to the United States, starting Thursday, for a bilateral meeting with President Joe Biden and to attend the historic Quad summit. Later, he is scheduled to travel to New York to address the UN General Assembly on Saturday. In this video, watch 6 important agendas of PM Modi's visit.

Advertisement
Advertisement