पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले स्वच्छाग्रही चंद्रकिशोर पाटिल का जिक्र किया. उन्होंने चंद्रकिशोर की तारीफ करते हुए कहा कि चंद्र किशोर पाटिल गोदावरी नदी के पास खड़े रहते हैं और लोगों को लगातार नदीं में कूड़ा-कचरा न फेंकने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. वहीं, ओडिशा के राहुल के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राहुल हर रविवार को सुबह-सुबह पुरी में तीर्थ स्थलों के पास जाते हैं, और वहां प्लास्टिक कचरा साफ करते हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने मुपट्टम श्रीनारायण के एक अभियान के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने कहा कि गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी देने के लिए श्रीनारायण मिट्टी के बर्तन बांटने का अभियान चला रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
PM Narendra Modi while addressing the latest edition of Mann ki Baat mentioned about Swachhagrahi Chandrakishore Patil living in Nashik, Maharashtra and swachhagrahi-Rahul Maharana of Puri in Odisha. Watch the video for more information.