प्रधानमंत्री ने आज काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया. वाराणसी पहुंचकर सबसे पहले पीएम मोदी ने कालभैरव के मंदिर में पूरा अर्चना की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तलवार के दम पर सभ्यता बदलने की कोशिश हुई है. उन्होंने कहा कि अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. जलाभिषेक से पहले पीएम ने गंगा में डुबकी लगाई, सूर्य की अराधना भी की. पीएम खुद गंगा जल लेकर नए कॉरिडोर पर चल कर गर्भगृह में पहुंचे. देखें विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण पर प्रधानमंत्री की पूरी स्पीच.