कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री के साथ 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक में कई सीएम ने अपनी बात रखी है- सीएम केजरीवाल ने मांग की है कि केंद्र सरकार के सफदंरजंग अस्तपाल में हजार बेड का इंतजाम कराया जाए. उधर ममता बनर्जी ने पीएम के सामने अपनी मांग रखी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना संकट पर हुई बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर शामिल नहीं हुए. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में बताया कि राज्य में अब सौ फीसदी RT-PCR टेस्ट हो रहे हैं. इसके अलावा अभी नाइट कर्फ्यू, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मसलों पर भी एक्शन लिया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.