प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 फोन कॉल और भारतीय छात्रों की 12 बसें बिना किसी रुकावट के 694 छात्रों को लेकर सुमी शहर से पोल्टावा शहर पहुंच गईं. ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार भारतीय छात्रों को वापस लाने की सिलसिला जारी है लेकिन मंगलवार की सुबह रूस ने सीजफायर कर दिया और वहां करीब 700 भारतीय छात्र फंसे हुए थे. एक तरफ जहां हमले हो रहे थे, गोलीबारी हो रही थी, वहीं भारतीय छात्रों को लेने के लिए 12 बसें सुमी शहर में पहुंच गईं. जानकारी के मुताबिक रूसी और यूक्रेनी सेना ने बिना किसी रुकावट के भारतीय छात्रों के काफिलों को शहर से निकलने दिया. देखें ये वीडियो.