बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना दिल्ली दौरे पर पहुंची हैं. उनका ये दौरा चार दिनों का होगा. राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना का ग्रैंड वेलकम हुआ. इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसके बाद दोनों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारा सबसे बड़ा विकास पार्टनर है और आने वाले वर्षों में हमारी दोस्ती और मजबूत होगी.
Bilateral talks were held between PM Modi and Sheikh Hasina, after which both held a joint press conference. PM Modi said that Bangladesh is our biggest development partner and our friendship will grow stronger in the coming years.