scorecardresearch
 
Advertisement

'नेताजी का गुणगान, पिछली सरकारों पर वार', देखें कर्त्तव्यपथ से पीएम मोदी का संबोधन

'नेताजी का गुणगान, पिछली सरकारों पर वार', देखें कर्त्तव्यपथ से पीएम मोदी का संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है. इसके बाद उन्होंने लोगो को संबोधित किया और कहा कि अगर आजादी के बाद हमारा भारत सुभाष बाबू की राह पर चला होता तो आज देश कितनी ऊंचाइयों पर होता! लेकिन दुर्भाग्य से, आजादी के बाद हमारे इस महानायक को भुला दिया गया. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi unveiled the new look of the revamped Central Vista Avenue, the 3-km stretch from the Rashtrapati Bhavan to the India Gate today. Watch this video to know what he said in his speech.

Advertisement
Advertisement