पीएम मोदी अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. जिसके पहला दिन उन्होंने गांधीनगर में बिताया. अपने गुजरात दौरे पर सबसे पहले पीएम ने अपनी मां के आशीर्वाद लिया क्योंकि उनकी मां हीरा बा अपनी 100वीं जन शताब्दी में प्रवेश कर रहीं हैं और मौके को पीएम ने बहुत ही खास अंदाज में मनाया. पीएम और उनकी मां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहीं. पीएम ने हीरा बा के पैर धोए, उन्हें माला पहनाई और उनका मुंह मीठा कराया. आज पॉपुलर न्यूज में देखिए पीएम और उनकी मां की ये खास तस्वीरें.