प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि 1947 में सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात मानी जाती तो पहलगाम जैसे हमले न होते और पीओके वापस आ गया होता. पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को जनबल से आगे बढ़ाने और विदेशी सामान का बहिष्कार कर देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का भी आह्वान किया. देखिए.