प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद चीन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरे का आखिरी पड़ाव रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता थी, जो करीब 40 मिनट तक चली. सम्मेलन की सबसे बड़ी उपलब्धि आतंकवाद के मुद्दे पर बनी आम सहमति रही, जहां घोषणा पत्र में आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई.