scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Birthday: संघ से संगठन... और फिर सत्ता तक की यात्रा, देखें पीएम मोदी का सफर

PM Modi Birthday: संघ से संगठन... और फिर सत्ता तक की यात्रा, देखें पीएम मोदी का सफर

बीजेपी की गुजरात ईकाई में शामिल नरेंद्र मोदी के पास कई तरह के दायित्व रहे. देशभर से आने वाले नेताओं की व्यवस्था को देखना, साथ ही गुजरात में उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना, वो अपना काम पूरी लग्न से करते थे. इसी को देखते हुए उन्हें 1988 में गुजरात बीजेपी का संगठन महासचिव बना दिया गया. नरेंद्र मोदी का काम था संघ और पार्टी के बीच पुल का काम करना, पार्टी का प्रचार करना और लोगों को पार्टी से जोड़ना. देखें पीएम मोदी की संघ से संगठन और संगठन से सत्ता तक की यात्रा.

Watch PM Modi's journey from RSS Sangh to organization and how he transformed from from RSS worker to a full fledged politician.

Advertisement
Advertisement