संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने के मामले में पकड़े गए मास्टरमाइंड ललित झा ने संसद में घुसपैठ और प्रदर्शन के लिए दो प्लान तैयार किया था. उसने पहले से प्लान A के फेल हो जाने पर प्लान B बनाकर रखा था. इतना ही नहीं पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो टीवी पर लगातार संसद सुरक्षा में चूक से जुड़ी हर अपडेट देख रहा था. देखें ये वीडियो.
Lalit Jha, the mastermind of the Parliament breach incident, revealed that the group had a contingency plan in place if Neelam and Amol couldn't execute Plan A. Watch this video.