प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद बुधवार 7 अप्रैल को देश के बच्चों, शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर साल एग्जाम देने जा रहे बच्चों से सीधे मुखातिब होते हैं, लेकिन इस बार यह चर्चा एकदम अलग अंदाज में होने जा रही है. बता दें कि बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से पीएम का ये संवाद कोविड के कारण इस साल ऑनलाइन होगा. कोविड के कारण इस साल छात्र स्कूल और कक्षाओं से दूर रहे. ऐसे में पीएम छात्रों का हौसला बढाएंगे और परीक्षा की टेंशन और दबाव से मुक्त होने के टिप्स भी शेयर करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Monday (April 5) announced that his annual interaction with students 'Pariksha Pe Charcha' will be held on Wednesday (April 7) in a new virtual format. The PM will address Exam Warriors, parents, and teachers during his virtual ‘Pariksha Pe Charcha 2021’.