तालिबान भले ही काबुल में बंदूक तानकर खुद को बादशाह मान ले लेकिन वो बागियों की गोली के सीधे निशाने पर है. पंजशीर घाटी को जीतने के लिए जंग जारी है लेकिन अबतक ये किला उसके आतंक से मुक्त है. खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह इतने बेफिक्र हैं कि जंग के मैदान के साथ बॉलीबॉल के फील्ड में भी हाथ आजमा रहे है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के 15 अगस्त को काबुल छोड़ने के बाद सालेह ने तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उप- राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करके जता दिया है कि वो हार मानने वालों में से नहीं. तालिबान को टक्कर देने के लिए वो तैयार हैं. देखें ये वीडियो.
Taliban still couldn’t conquer Panjshir valley but till now. The war between Panjshir fighters and the Taliban still continues. Amrullah Saleh, who has declared himself as the acting President of the country, has opened a front against the Taliban. Watch video.